India vs Bangladesh 4th T20I: Suresh Raina breaks MS Dhoni's biggest records | वनइंडिया हिंदी

2018-03-15 28

India defeated Sri Lanka by 6 wickets to win their 3rd T20I match of the Nidahas T20I series. Lanka posted a target of 152 runs infornt of India and riding high on Manish Pandey and Dinesh Karthik's 42 and 39 respectively India won the match. In this match Suresh Raina breaks Suresh Raina biggest record. Watch video.

निडास ट्रॉफी ट्राई टी-20 सीरीज के 4 वें मैच में श्रीलंका को छह विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 17.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया | रैना आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की, उन्होंने दो शानदार छक्के जड़े | सुरेश रैना चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे | अपनी 27 रनों की पारी के साथ ही रैना ने टी-20 में 1452 रन बना लिए. जबकि महेंद्र सिंह धोनी टी-20में केवल 1444 रन ही बना पाए हैं. इस तरह रैना धोनी से आगे निकल गए हैं | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |